परिवहन मंत्री की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में शिवरामपुर घाट पर चला स्वच्छता अभियान

Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में रविवार को दर्जनों स्वयंसेवकों ने गंगा किनारे शिवरामपुर घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत करीब डेढ़ सौ मीटर तक साफ-सफाई की। लोक भारती हरियाली अभियान के तहत बलिया विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसमें गंगा किनारे पर साफ-सफाई भी शामिल है। इसके तहत लोक भारती प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चलाकर गंगा तटों को कूड़ा-कचरा व मुख्य रूप से प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।

इसी क्रम में रविवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह व चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों ने शिवरामपुर घाट पर करीब दो घंटे तक श्रमदान कर प्लास्टिक के बोतल, पालीथीन, जलकुंभी व अन्य कूड़ा-कचरा की साफ-सफाई की। इस दौरान निकले कचरे को तत्काल नगरपालिका के वाहन हटवाया भी गया।

सफाई को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह रहा। लोक भारती से जुड़े धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित गंगा तटों को कूड़ा-कचरा व प्लास्टिक मुक्त करने तक यह अभियान निरंतर रूप से प्रत्येक रविवार को चलेगा। खासकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को देखते हुए इसकी सफाई पर अधिक जोर रहेगा।

उन्होंने कहा कि यह सामाजिक पहल इसलिए किया गया है कि इसमें आम लोग भी आएं और अपना सहयोग दें तभी एक स्वच्छ समाज का निर्माण संभव होगा। कहा लोक भारती के तत्वावधान में हरियाली अभियान के तहत हरीशंकरी का पौधरोपण तथा जिले में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागृत करने का भी लक्ष्य रखा गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति जगह बताएगा तो वहां टीम जाकर पौधरोपण करेगी। अभियान पप्पू पांडेय, विवेक पाठक, मंजर सिंह, सुनील सिंह, श्याम बाबू रौनियार, प्रकाश चौबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *