Ballia: शहर से सटे जीराबस्ती, पटखौली और नईबस्ती में बरसात के कारण हुए जलजमाव की समस्या का समाधान परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर कराया। लोगों की शिकायत पर पहुंचे धर्मेंद्र सिंह ने जेसीबी लगवाकर पानी निकासी का रास्ता बनवाया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना और शीघ्र स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया।
उक्त बस्तियों में नालियों की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी सड़कों और घरों तक घुस जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। बरसात के पानी की निकासी पहले जहां से होती थी वहां मकान आदि बन जाने से हर वर्ष लोगों को दिक्कत होती है। मौके पर राजू तिवारी, डुलडुल तिवारी, सविंद्र सिंह, रामायण सिंह, अरविंद सिंह, उदय सिंह, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।