Balia : नगर से सटे देवकली से वन विहार जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले मार्ग के मुहाने पर छोटे लोहिया की स्मृति में भव्य पक्का गेट का निर्माण होगा. अभी तत्काल में उक्त मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमें बाधक बन रहे जनेश्वर मिश्र के नाम से बने सामान्य गेट को हटा दिया गया है. जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि देवकली मोड़ पर जहां से मार्ग शुरू हो रहा है वहीं पर सर्वमान्य नेता पंडित जनेश्वर मिश्र के नाम व गरिमा के अनुरूप भव्य पक्का गेट का निर्माण कराया जाएगा. कहा कि यह मार्ग जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाता है जिससे यहां उनके नाम पर एक यादगार गेट अवश्य होना चाहिए. अभी मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें पहले से लोहे के पोल पर बना गेट बाधक बन रहा था जिससे फिलहाल इसे हटा दिया गया है. यह मार्ग काफी प्रमुख है जिससे इसका चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराया जा रहा है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि गेट के साथ ही छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र पार्क के सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जाएगा. यह पार्क काफी पुराना है जिससे इसको और विकसित कर यहां बच्चों के मनोरंजन के साधन बढ़ाए जाएंगे.