Sensex Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 265.29 अंक की उछाल के साथ 82,465.63 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि एनएसई का निफ्टी 66.75 अंक की तेजी के साथ 25,157.45 के लेवल पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया.
मंगलवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, हिंडाल्को प्रमुख लाभ वाले शेयरों में देखे गए, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स नुकसान वाले शेयरों में सामने आए.
रुपये ने की मजबूत शुरुआत
जानकारों के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 86.26 पर पहुंच गया. वही विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर टैरिफ की अंतिम स्थिति को लेकर अनिश्चितता विदेशी मुद्रा बाजार पर भारी पड़ रही है, जिससे मुद्राओं का कारोबार सीमित दायरे में हो रहा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 86.26 पर खुली, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है.