Sensex Opening Bell: छुट्टी के एक दिन बाद घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी 24400 अंक के पार कारोबार करता दिखा. हफ्ते के पहले करोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 57.95 अंकों की बढ़त के साथ 80,300.19 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 22.30 अंकों के नुकसान के साथ 24,311.90 अंको पर खुला.
अदाणी पोर्ट्स ने करीब पांच फीसदी की छलांग लगाई
सेंसेक्स की कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स ने करीब 5 फीसदी की छलांग लगाई. इसके अलावा, सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 7 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. वहीं, बात करें निफ्टी की तो इसके 50 की 50 में से 23 कंपनी के शेयरों तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और 24 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. जबकि, 3 कंपनियां बिना किसी बदलाव के कारोबार करती नजर आई.
इसे भी पढें:- दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश और तेज आंधी के कारण बिगड़े हालात, कई जगहों पर हुए जलभराव