7 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 7 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन पूर्वाषाढा नक्षत्र और विष्कुम्भ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
7 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज आपको कामों में मन मुताबिक लाभ मिलेगा. कारोबार में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपको अपने कार्यो पर पूरा ध्यान देना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचें. नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है. कोई शारीरिक समस्या होने से मन परेशान रहेगा. पहले का किसी को दिया धन वापस मिल सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आपके मन में टेंशन भी बनी रहेगी. भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा. आपको भावनाओं में बहकर किसी काम के लिए हामी नहीं भरनी है.
मिथुन (Gemini)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपका कोई फैसला आपको समस्या दे सकता है. आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोलें. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपको अपनी पद पर प्रतिष्ठा बढ़ने से काफी खुशी होगी.
कर्क (Cancer)
आज आपके ऊपर काम का दवाब अधिक रहेगा, जिससे मन परेशान रहेंगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी. जल्दबाजी में कोई काम करना नुकसान करा सकता है. किसी के बहकावे में आकर इन्वेस्टमेंट करने से बचें, आपका धन फंस सकता है. रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपके मन में किसी काम को लेकर यदि उलझन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. राजनीति में कार्यरत लोग अपने विरोधियों से सतर्क रहे, वह छवि को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों के प्रयास बेहतर रहेंगे. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे.
कन्या (Virgo)
आज आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपका कहीं अटका हुआ धन आपको मिल सकती है. आपकी अपने सहयोगी से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है. पुराने किए गए कामों से आपको अच्छा लाभ मिलेगा.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी पैसा जातकों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको टीम वर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. धन के लेनदेन में सावधानी बरते.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी. आप परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे. आप अपने निर्णय से लोगों को हैरान करेगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आप किसी लेनदेन से संबंधित मामले को समय रहते निपटाने की कोशिश करें. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी.
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी, लेकिन अपनी सेहत को लेकर थोड़ा एतियात बरतनी होगी. आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होगी. कार्यक्षेत्र में कोई जोखिम भरा फैसला न लें. अपने कामों में धैर्य बनाए रखें. आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरा होने की संभावना है.
मकर (Capricorn)
आज आपके इनकम में वृद्धि होगी. पारिवारिक मामलों को लेकर आपको कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी. आप अपने मनचाहे खर्चों को भी आसानी से कर सकेंगे. किसी दूसरे नौकरी का आपको ऑफर आ सकता है, जिसे आप तुरंत ज्वाइन कर सकते हैं. आपको एक बजट प्लान करके चलना बेहतर रहेगा, जिससे आपके खर्चे कंट्रोल में रहेंगे.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा. पहले से चल रही समस्या से मुक्ति मिलेगी. आप किसी से कोई बात बहुत ही तोल मोल कर बोले, वरना उन्हे आपकी बात गलत लग सकती है. कार्य क्षेत्र में आपके छुपे हुए राज बाहर निकलेंगे. पारिवारिक समस्याओं को आप मिलकर दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आप अपने जरूरी कामो पूरा ध्यान देंगे. किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा, धैर्य बनाए रखें. आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगें. संतान की किसी बात को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी. आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं. आपके लिए अपने खर्चो का एक बजट बनाकर चलना बेहतर रहेगा.
इसे भी पढ़े:-बर्गर-पिज़्जा खाने वाले सावधान, डीप फ्राईड फ़ूड स्वास्थ्य पर डालते है गंभीर प्रभाव
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)