2 October 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 2 October को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और सुकर्मा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
2 October 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज आपको अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाकर चलना होगा। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। आप अपने कामों को लेकर रणनीति बनाकर चले। आप अपनी वित्तीय योजनाओं पर पूरा ध्यान दें और आपको आज बड़े सदस्यों से उचित मार्गदर्शन मिलेगा। आपको किसी काम को लेकर मनमर्जी चलाने से बचना होगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी। संतान को भी पढ़ाई-लिखाई को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।
वृषभ (Taurus)
आज आपके काम बिना रुकावट के पूरे होंगे। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपके अधिकारी भी आपका साथ देंगे। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएंगे। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बेवजह के वाद-विवाद में ना पड़ें। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी सेहत में गड़बड़ी होने से आप परेशान रहेंगे। आज आपकी अपने भाई-बहनों से कहासुनी हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़ें, तो वहां अपनी कीमती सामानों को सुरक्षा अवश्य करें। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिससे आप पूरा अवश्य करेंगे। आप अपने बॉस की बातों को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो आपके बेवजह के लड़ाई झगड़ा बढ़ सकते हैं। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपनी खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा।
कर्क (Cancer)
आज आपके चारों ओर का माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार आदि मिल सकता है। आपके कामों में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आप अपने किसी लक्ष्य को पकड़कर चलें। आप अपने घर की साफ-सफाई और रखरखाव आदि पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपके बॉस आपको प्रमोशन आदि की बात कर सकते हैं, जिससे आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको छोटी-छोटी बातों को दिल से लगाने से बचना होगा।
सिंह राशि (Leo)
आज आप अपने कामों में मेहनत से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे और किसी परेशानी का भी डटकर सामना करेंगे। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामों की सराहना होगी और आप किसी बेवजह की बात को लेकर वाद-विवाद में ना पड़ें। भाई-बहनों से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों के साथ आप समय बिताएंगे, जिससे आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को दूर करने का मौका मिलेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में यदि कोई फैसला लटका हुआ था, तो उसमें जीत मिलेगी। आपको अपने घर की साज-सज्जा आदि पर पूरा ध्यान देंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है, जिसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए कामकाज में सुधार लेकर आएगा। किसी भूमि और वाहन आदि की खरीदारी करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिलने की संभावना है। आप अपने राजनीति से संबंधित कामों को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे। आज आप किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा बनने से बचें। आप अपने परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधाओं को लेकर अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपकी कार्य कुशलता बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपको अपने किसी मित्र की बात बुरी लग सकती है। उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आप अनजान लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ बनी रहेगी। आज आप पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करने की सोचेंगे। नौकरी में आपके बॉस आपके कामों से काफी खुश रहेंगे।
धनु (Sagittarius)
आज आपके पारिवारिक रिश्तों में एकजुटता बनी रहेगी। आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। धार्मिक गतिविधियों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा रहेगा, जिससे आप किसी काम को करने में पूरी मेहनत दिखाएंगे, लेकिन आपके कुछ विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आपके खर्च आपकी टेंशनों को बढ़ा सकते हैं। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं और यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने के पूरी संभावना है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी कला-कौशल में निखार आएगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। आप आज किसी राजनीति से संबंधित काम को लेकर लोगों से बातचीत करेंगे। आज आपकी संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। आपके ऊपर काम का दवाब अधिक रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। प्रशासनिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। आप काम को लेकर लापरवाही ना दिखाएं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर यदि टेंशन बनी हुई थी, तो वह किसी परिजन की मदद से दूर होगी। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको बिजनेस में अच्छा धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको माताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप भाई-बहनों से किसी काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई बड़ी डील फाइनल करने की सोचेंगे, जिसमें आपको उनके कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं ,उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)