Delhi: इंडिगो के बढ़ते परिचालन संकट के बीच DGCA ने एक चौंकाने वाला यू-टर्न लेते हुए क्रू के वीकली रेस्ट से जुड़े सख्त नियम को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया है. यह फैसला उस समय आया है जब देशभर में फ्लाइट डिसरप्शन चरम पर है और सिर्फ आज ही करीब 600 उड़ानें रद्द हुईं, जिससे यात्रियों की हालत बद से बदतर हो गई. देशभर के कई एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है.
डीजीसीए ने आदेश को वापस लिया
इंडिगो मामले पर राम मोहन नायडू ने गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी, जिसके बाद ये आदेश वापस ले लिया गया है. डीजीसीए ने उस आदेश को वापस लिया है जो क्रू के लिए साप्ताहिक रेस्ट के बदले छुट्टी का उपयोग करने से रोकता था, यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. नए निर्देश में जनवरी 2025 के एक सर्कुलर से एक क्लॉज़ वापस लिया गया था. इस प्रावधान में कहा गया था कि साप्ताहिक आराम के बदले कोई छुट्टी प्रतिस्थापित नहीं की जाएगी.
48 घंटे में हालात हो जाएंगे बेहतर
DGCA के सामने इंडिगो एयरलाइन्स ने फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की है….DGCA ने उन्हें जल्द से जल्द हालात सामान्य करने को कहा है….DGCA ने इंडिगो मैनेजमेंट से कहा है कि वो ये तय करे कि क्राइसिस की वजह से टिकटों के दाम न बढ़ें…इंडिगो की तरफ से भरोसा दिलाया गया है कि अगले 48 घंटे में हालात बेहतर हो जाएंगे…इंडिगो एयरलाइन्स के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन का लक्ष्य फ्लाइट ऑपरेशन को तुरंत सामान्य करना और punctuality के ट्रैक रिकॉर्ड को फिर से वापस पाना है…लेकिन ये आसान लक्ष्य नहीं है.
यात्रियों की सुविधा और ऑपरेशन बहाली के निर्देश
मंत्री नायडू ने IndiGo को निर्देश दिए कि
- उड़ानों के संचालन को तुरंत सामान्य करें.
- मौजूदा संकट के कारण एयरफेयर न बढ़ाया जाए.
- संभावित उड़ान रद्द होने की जानकारी यात्रियों को पहले से दी जाए.
- आवश्यक होटलों और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए, ताकि यात्रियों की असुविधा कम हो.
इसे भी पढ़ें:-‘जबरदस्त देशभक्ति से भरी है फिल्म’, रिलीज होते ही सिनेमाघरों में मचाया धमाल