Bihar: बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद अब नए मंत्रिमंडल गठन की कवायद तेज गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई कैबिनेट में किस पार्टी से कौन-कौन और कितने विधायक मंत्री बनेंगे, इस पर पटना से लेकर दिल्ली तक विचार-विमर्श का दौर जारी है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
अमित शाह फाइनल करेंगे मंत्रियों की लिस्ट
पटना में आज (बुधवार) एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में नेता का चयन तथा शपथ‑ग्रहण की रणनीति तय की जाएगी. इसके अतिरिक्त, भाजपा विधायक दल की भी अलग बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधायक दल के नेता और डिप्टी सीएम के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, पार्टी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में केंद्र द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे, जो प्रक्रिया की देखरेख करेंगे. इसके बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा.
बीजेपी कोटे से संभावित मंत्री
- सम्राट चौधरी (कुशवाहा)
- विजय कुमार सिन्हा (भूमिहार)
- मंगल पांडे (ब्राह्मण)
- नीतीश मिश्र (ब्राह्मण )
- नितिन नवीन(कायस्थ )
- रेणु देवी (अति पिछड़ा)
- नीरज कुमार बबलू (राजपूत)
- संजय सरावगी(वैश्य)
- हरि सहनी (अति पिछड़ा)
- रजनीश कुमार (भूमिहार)
जदयू के कोटे से संभावित मंत्री
- विजय कुमार चौधरी( भूमिहार)
- विजेंद्र यादव( यादव)
- श्रवण कुमार (कुर्मी)
- अशोक चौधरी (दलित-पासी)
- रत्नेश सदा (दलित-मुसहर)
- सुनील कुमार (दलित-रविदास)
- श्याम रजक (दलित- धोबी)
- जमा खान (मुस्लिम)
- लेसी सिंह (राजपूत)
- दामोदर रावत (अति पिछड़ा)
लोजपा आर से
- राजू तिवारी (ब्राह्मण)
- हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा(हम) से
- संतोष कुमार सुमन
RLM से
- स्नेहलता कुशवाहा (कुशवाहा)
शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन के साथ बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल सत्ता समीकरण को मजबूत करेगा बल्कि आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी एनडीए को गति देने वाला माना जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. हालांकि, अंतिम सूची पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शाह, राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान सहित एनडीए के कई शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: शादी सीजन में सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ी चमक, जानिए आज का ताजा अपडेट