Karwa Chauth Special Face Pack: हिंदू धर्म में करवा चौथ का काफी महत्व होता है. इस दिन सभी महिलाएं खूबसुरत दिखना चाहती है, जिसके वो पार्लर जाती है साथ ही तमाम तरह के क्रिम भी अपनाती है. ऐसे में इन क्रिमों में मौजूद केमिकल आपके स्किन कासे खराब कर सकते है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे है, जो आपके स्किन को बिना किसी नुकसान के चांद सा खुबसूरत चेहरा पा सकती है.
इस फेक पैक का पहली बार में ही असर दिखने लगता है. चाहे आपकी स्किन ड्राय हो या ऑयली, ये दोनों फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हैं. इन फेस पैक्स का इस्तेमाल आप करवाचौथ से एक दिन पहले या उसी दिन सुबह कर सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा दिनभर दमकती रहे.
पहले फेस पैक के लिए आवश्यक सामग्री
1 चम्मच चंदन पाउडर
½ चम्मच हल्दी
1 चम्मच दूध या गुलाबजल
फेस पैक बनाने की विधि
बता दें कि इस फेस पैक को बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लना है. इसमें आप दूध या गुलाब जल का इस्तेमाल अपने हिसाब से कर सकते हैं. पेस्ट बनाने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसके बाद 15 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें.
मिलेंगे ये फायदे
- चंदन त्वचा को ठंडक देता है और ग्लो बढ़ाता है.
- हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं.
- दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करता है.
दूसरा फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
2 चम्मच खीरे का रस
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच बेसन
बनाने की विधि और इस्तेमाल का तरीका
यह फेस पैक को भी बनाना काफी आसान है. इसके लिए आपको बेसन, एलोवेरा जेल और खीरे के रस को मिक्स कर लेंगे. इसके बाद चेहरे से लेकर गर्दन तक पर अप्लाई करें. सूखने के बाद पानी से धो लें
मिलेंगे ये फायदे
- खीरा स्किन को टाइट और फ्रेश करता है.
- एलोवेरा सूजन और डलनेस कम करता है.
- बेसन डेड स्किन हटाता है.
इसे भी पढें:- देश के कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक, यूपी, बिहार का कैसा रहेगा हाल? जानें कहां-कहां होगी बारिश