देश के कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक, यूपी, बिहार का कैसा रहेगा हाल? जानें कहां-कहां होगी बारिश

Weather news: देशभर में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है.पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है.राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है.रात में पंखे, कूलर और एसी बंद हो चुके हैं और लोग अब हल्के कंबलों का सहारा लेने लगे हैं. इस बीच देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश भी हो रही है.

यूपी मे यहां सामान्य रहेगा मौसम

पूर्वानुमान है कि गुरुवार (9 अक्टूबर) को वाराणसी, कानपुर, आगरा, अयोध्या, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, मिर्जापुर, कौशाम्बी, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, रामपुर, बरेली, बस्ती,  मैनपुरी, इटावा, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, ललितपुर, महोबा, कन्नौज, संभल,  बदायूं, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में मौसम सामान्य रहेगा.

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और माहे में 9 से 12 अक्तूबर के दौरान कई इलाकों में बारिश हो सकती है. तेलंगाना में तेज हवाएं चलने की संभावना है. 9-11 अक्टूबर के दौरान ओडिशा में भी बारिश हो सकती है.  9-10 अक्टूबर के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकी है. 10 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं. 

बिहार में बारिश के आसार

बिहार में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि, बुधवार को राजधानी पटना के कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. आज गुरुवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारन को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में अभी से बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड में बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है. पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 30 सालों में उत्तराखंड में कभी भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी नहीं हुई थी. IMD के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बारिश या बौछार होने की संभावना है.

तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच-छह डिग्री सेल्सियस कम रहा जबकि अधिकतम तापमान में भी सामान्य से सात से 14 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य के निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से बहुत भारी बारिश हुई है. 

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी

उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. हिमाचल के कुल्लू और मंडी जिलों और लाहौल-स्पीति जिले के विभिन्न हिस्सों में ताजा बर्फबारी के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर जारी है. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया और लेह जाने वाले वाहनों को दारचा में रोक दिया गया. लाहौल-स्पीति के गोंधला में 30 सेंटीमीटर, केलांग में 15 सेंटीमीटर, हंसा में पांच सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 3.2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.

इसे भी पढ़ें:-बुद्धि में ब्रह्मविद्या स्थिर हो तो उनका भक्षण नहीं कर सकता यौवन रूपी काल: दिव्‍य मोरारी बापू    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *