IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच खेले गए दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सात अक्टूबर से आठ अक्टूबर के बीच मकाय में खेला गया. जहां भारतीय टीम सात विकेट के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. इसके साथ ही युवा लड़ाकों ने प्रतिष्ठित सीरीज को 2-0 से अपने नाम भी कर लिया है. पहला मुकाबला भारतीय टीम ने पारी और 58 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में उसे सात विकेट से कामयाबी मिली है.
2 दिन के भीतर निकला मैच का नतीजा
भारतीय अंडर-19 टीम ने मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियन अंडर-19 टीम पहले ही दिन 135 रनों पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टॉप आर्डर के फेल होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 171 रन बनाने में सफल रही. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में भी हाल खराब रहा. मेजबान टीम सिर्फ 116 रन ही बना सकी. इस तरह भारत को जीत के लिए 81 रनों का मामूली लक्ष्य मिला.
वैभव सूर्यवंशी vs विहान मल्होत्रा vs आयुष म्हात्रे
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर और उससे पहले इंग्लैंड के अंडर-19 दौरे पर ओपनिंग करते दिखे थे. उन्होंने ब्रिस्बेन में हुए यूथ टेस्ट में 113 रनों की पारी खेली थी. उससे पहले हुए 3 यूथ वनडे में 38, 70 और 16 रनों की पारी खेली थी. विहान मल्होत्रा की बात की जाए तो उन्होंने पहले यूथ टेस्ट में तीसरे नंबर पर 6 रन बनाए थे. वह इसी पोजीशन पर खेलते हैं. वहीं 3 यूथ वनडे में उन्होंने 9, 70 और 40 रनों की पारियां खेली थीं.
अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे की बात की जाए तो उनके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा यादगार नहीं रहा है. उन्होंने पहले यूथ टेस्ट में महज 21 रन बनाए. वहीं यूथ वनडे सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने 6, 0, 4 रन बनाए. हालांकि दूसरे वनडे में उन्होंने 3 विकेट जरूर झटके.
इसे भी पढ़ें:-केमिकल टैंकर ने मारी LPG से भरे ट्रक को टक्कर, 2 घंटे तक फटते रहे 200 सिलेंडर, एक की मौत