हाइवे के लगे बोर्ड हमेशा हरे क्यों होते हैं, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

Ttraffic signs: अगर आपने कभी किसी हाइवे पर यात्रा की होगी, तो एक बात को जरूर गौर किया होगा. हाइवे पर रोड के किनारे या फिर रोड के ऊपर लगे साइन बोर्ड्स का रंग हरा होता है. उसके ऊपर सफेद रंग से जानकारियां लिखी होती हैं. ये जानकारियां या तो रोड सेफ्टी से जुड़ी होती हैं या फिर किसी शहर की दूरी के बारे में होती है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हाइवे (Why highway sign boards green) के साइन बोर्ड ज्यादातर हरे रंग के ही क्यों होते हैं? वैसे भारत में ही आपको कई जगह पर नीले रंग के भी साइन बोर्ड नजर आ जाएंगे.

क्या है इस रंग के पीछे का मतलब?

दरअसल जब भी आप भारतीय राजमार्गों पर या फिर अमेरिका जैसे देशों में भी यात्रा करते हैं तो आपको एक चीज समान दिखाई देगी. ज्यादातर दिशा निर्देश संकेतों का हरे रंग का होना. यह कोई संयोग नहीं है. हरा रंग इंसानों की आंखों के लिए सबसे सुखदायक और आरामदायक रंग माना जाता है. इस रंग को लंबे समय तक देखने पर भी हमारी आंखों पर दबाव नहीं पड़ता. यह उन ड्राइवरों के लिए जरूरी है जिन्हें घंटों सतर्क रहना पड़ता है. 

इसके ठीक उल्टा है लाल या फिर पीला रंग. ये रंग तुरंत ध्यान आकर्षित करते हैं. मनोवैज्ञानिक रूप से चेतावनी, तात्कालिकता या फिर खतरे से जुड़े ये रंग स्टॉप साइन और खतरे के संकेतों के लिए एकदम सही होते हैं.

हरे रंग को चुनने के पीछे विज्ञान 

हाईवे पर हरे रंग के साइन बोर्ड इसलिए ज्यादा होते हैं क्योंकि ये आंखों के लिए आरामदायक और सुरक्षित होते हैं. तेज रफ्तार से यात्रा करते समय ड्राइवर को जानकारी को तेजी से और शांति से समझने में अच्छा होना चाहिए. हरा रंग बिना विचलित किए साफ नजर आता है.

इंसानों की आंखें हरे रंग के वेवलेंथ के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील होती हैं. यह विजिबल स्पेक्ट्रम के ठीक बीच में स्थित होती है. इसका मतलब है कि हमारी आंखें ज्यादा दूरी से हरे रंग का पता लगा सकती हैं और उस पर काफी आसानी से ध्यान केंद्रित कर सकती हैं. यहां तक कि कम रोशनी या फिर बारिश के दौरान भी. हरा रंग ड्राइवर को इन संकेतों को तेजी से पढ़ने और आगे की सड़क पर ध्यान लगाने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें:-टीम इंडिया ने दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *