IOCL: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. IOCL ने उत्तरी क्षेत्र में अपरेंटिस के 523 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और इंडियन ऑयल जैसी बड़ी सरकारी कंपनी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि
आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 से शुरू होगी.
अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं की डिग्री का होना अनिवार्य है. वहीं, विभिन्न पदों के लिए 12वीं पास, ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से योग्य का चयन बिना लिखित परीक्षा मेरिट बेसिस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
- होम पेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
- फिर फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें.
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें.
- फिर फॉर्म को सबमिट कर दें.
- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर