Conjuring से भी भयावह है ये फिल्म, एक बार देख लेंगे तो बाथरूम जाने से भी लगेगा डर

Horror film: वेपन्स अमेरिकी मिस्ट्री हॉरर फ़िल्म है, जिसका निर्देशन, लेखन, सह-निर्माण और संगीत निर्देशन ज़ैक क्रेगर ने किया है. इस फ़िल्म में जोश ब्रोलिन, जूलिया गार्नर, एल्डन एहरनरिच, ऑस्टिन अब्राम्स, कैरी क्रिस्टोफर, बेनेडिक्ट वोंग और एमी मैडिगन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में गहरी रात की खौफनाक कहानी दिखाई गई है, जिसने फैंस के अंदर इस फिल्म को देखने की दीवानगी और भी बढ़ा दी है. जो कंज्यूरिंग और एनाबेल जैसी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे कर दी है.

हॉरर फिल्म वेपनकी कहानी

इस फिल्म मे ब्रूंक के रहने वाले 17 बच्चे अचानक ही गायब हो जाते हैं. हालांकि, बच्चों के गायब होने के बाद एक कैमरे का फुटेज मिलता है, जिसमें खोए बच्चे मदहोशी की हालत में इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं. जब किसी गड़बड़ी का कोई नामोनिशान नहीं मिलता है, तो सबका शक टीचर जस्टिन गैंडी (जूलिया गार्नर) की तरफ जाता है, क्योंकि सभी बच्चे उनकी ही क्लास के होते हैं. जब पूरा शहर उस टीचर के खिलाफ हो जाता है, तो वह आर्चर ग्राफ (जोश ब्रोलिन) से हाथ मिला लेती है, जो एक हताश पिता है. दोनों बच्चों के गायब होने के पीछे की वजह ढूंढने लगते हैं.

अबतक की सबसे हॉरर फिल्म

वेपन्स को संयुक्त राज्य अमेरिका में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा 8 अगस्त, 2025 को रिलीज़ किया गया था. इस फ़िल्म को आलोचकों की प्रशंसा मिली और इसने दुनिया भर में $149 मिलियन की कमाई की. मिस्ट्री हॉरर फिल्म को रिलीज से एक दिन पहले तक 94% परसेंट रेटिंग मिली है. इससे समर की सबसे बेस्ट हॉरर फिल्म बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी, गिल बने उपकप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *