Delhi news: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ उम्मीदवार चुने गए सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. रविवार को केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
एनडीए की विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिए सीपी राधाकृष्णन नई दिल्ली पहुंचे है और इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की. सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 19 अगस्त को एनडीए संसदीय दल की बैठक में सीपी राधाकृष्णन का अभिनंदन किए जाने की उम्मीद है.
PM मोदी से मिले सीपी राधाकृष्णन
इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर ट्वीट कर के कहा- “सीपी राधाकृष्णन जी से मुलाकात की. एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनकी लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करने में मदद करेगी. ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा दिखाया है.
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
चंद्रपुरम पोनुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी. इससे पहले वे करीब साल तक झारखंड के राज्यपाल रहे. झारखंड में कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा था. सीपी राधाकृष्णन 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ से जुड़े थे. उन्होंने दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और केरल में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह कोयंबटूर (तमिलनाडु) से लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल
- चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी- 07 अगस्त, 2025
- नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख-21 अगस्त, 2025
- नाम-निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 22 अगस्त, 2025
- अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख- 25 अगस्त, 2025
- वह तारीख, जिस दिन मतदान, यदि आवश्यक हुआ, करवाया जाएगा- 09 सितंबर, 2025
- मतदान का समय- पूर्वा. 10.00 से अप. 05.00 बजे तक
इसे भी पढ़ें:-‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर की करोंड़ो की कमाई, अभी भी 1 नंबर है पीछे