New delhi: भारत सरकार ने एक और पाकिस्तानी अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उसे देश छोड़ने का आदेश दिया है। दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में कार्यरत् एक अधिकारी को भारत सरकार ने अवांछित व्यक्त घोषित कर दिया है। इस कार्रवाई से पहले भी भारत सरकार ने हाईकमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था और उसे 24 घंटे के भीतर देश से बाहर निकाल दिया गया था।
पाकिस्तानी अधिकारी अपने विशेषाधिकारों का कर रही दुरुपयोग
MEA ने पाकिस्तानी हाईकमीशन के प्रभारी को ऐसे मामलों को लेकर एक एक डिमार्शे भी जारी किया है, जिसमें उन्हें इस बात को लेकर बताया कि भारत में अब कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग न करे।
प्रभारी डी’अफेयर्स को इस संबंध में एक डिमार्शे भी जारी
MEA ने कहा कि भारत सरकार ने आज नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को देश में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त पाया, इस कारण उसे अब अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। भारत सरकार ने ऐसे अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान हाईकमीशन के प्रभारी डी’अफेयर्स को आज इस संबंध में एक डिमार्शे भी जारी किया गया
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेनाओं के सम्मान में निकाली गई ‘खालसा तिरंगा यात्रा’, हजारों सिख युवाओं ने लिया भाग