Hariyana: हरियाणा के हिसार क्षेत्र की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में अब एक और खुलासा हो रहा हैं पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में ज्योति मल्होत्रा को हिरासत में ले लिया गया था. ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के 3 अफसरों के साथ टच में थी और इन तीनों के काफी क्लोज थी. एंबेसी में काम करने वाले दानिश ने ज्योति और अफसरों की जान पहचान कराई थी
पाकिस्तानी एंबेसी वीजा देने की आड़ में चला रहा ISI का नेटवर्क
इतना ही नहीं दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेसी वीजा देने की आड़ में ISI का नेटवर्क चला रही है. पाकिस्तान जाने के लिए वीजा मांगने वालों को कल्टीवेट किया जाता है, अगर लोग नहीं मानते हैं तो उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया जाता है. ISI उन नागरिकों की तलाश करती थी जो हर हल में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा की जरुरत पड़ती थी। ज्योति भी वीजा लेने के कारण ISI के संपर्क में आई.
ज्योति मल्होत्रा के बारे में
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हरियाणा पावर डिस्कॉम के एक रिटायर्ड ऑफिसर की बेटी है. उसने ग्रेजुएशन कर रखी है और यूट्यूब पर उसके 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं. उसके चैनल पर पाकिस्तान की यात्राओं के बारे में जानकारी दी गई है. 13 मई को भारत ने जिस पाकिस्तानी एंबेसी में अधिकारी दानिश को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया था, ज्योति भी उसी अधिकारी के संपर्क में थी. उसने व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के सहायता से संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को दी.
दानिश से ज्योति के बीच संपर्क
2023 में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान जाना चाहती थी तब वो वीजा के लिए पाकिस्तानी एंबेसी गई. इसी दौरान दानिश की मुलाकात उससे हुई. ज्योति पर आरोप है कि इसके बाद वो दानिश से कई बार मिली. वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के भी संपर्क में काम कर रही थी. पाकिस्तान पहुंचने पर दानिश के जानने वाले अली अहवान ने ज्योति की मदद की. पुलिस की अगर मानें तो ज्योति ने संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को देने की बात स्वीकार कर ली है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी,मंत्रीमंडल ने 250 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव को दी मंजूरी