यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, कई जिलों में लू का अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम का उतार-चढ़ाव हो रहा है. कभी बारिश तो कभी तेज गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बांदा में तो तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने आज भी कहीं उष्ण लहर चलने की चेतावनी जारी की है तो कहीं-कहीं मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारों का अलर्ट जारी है. बारिश के बावजूद भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने का अनुमान नजर नहीं आ रहा है. आने वाले पाच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

कई जगहों पर हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी संभाग के दक्षिण हिस्से आगरा, मथुरा, झांसी, चित्रकूट समेत कई जगहों पर हीट वेव की चेतावनी दी गई है. हालांकि पूर्वी हिस्से में गोरखपुर और देवरिया के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि सोमवार से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 19 मई से 21 मई तक प्रदेश के दोनों संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है लेकिन, इससे तापमान पर कोई असर नही पडेगा. 

इन जिलों में लू  के आसार

यूपी में आज मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजीपुर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद व आसपास के इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर और महाराज गंज में बिजली की चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश का अलर्ट दिया है. इस दौरान इन जिलों में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

यूपी के कई जिलों में तापमान 45.4 डिग्री के पर

वहीं शुक्रवार को भी प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिला. यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. जबकि हमीरपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर और आगरा में भी भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. यहां का तापमान भी 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में तापमान में कोई परिवर्तन नजर नही आ रहा. यानी गर्मी से फ़िलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: रोडवेज बस अड्डे का कार्य संतोषजनक नहीं, परिवहन मंत्री ने समय से पूरा करने के दिए सख्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *