Ballia: बलिया के रोडवेज बस अड्डे का शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्य की स्थिति देखकर भड़क गए. मंत्री ने स्थिति देखकर कार्यदाई संस्था के लोगों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें ब्लैक लिस्टेड कराने की कड़ी चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि यहां का कार्य कत्तई संतोषजनक नहीं है और समम से कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधितों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. यह जिले के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं है. करीब सौ करोड़ रुपए की अधिक की लागत से इस बस अड्डे का कार्य होना है जिसके लिए आधे से ज्यादा बजट जारी भी कर दिया गया है.

पांच मंजिला बनना है रोडवेज बस अड्डे का भवन
बता दें कि रोडवेज बस अड्डे का भवन पांच मंजिला बनना है, जिसमें होटल व माल आदि सभी की व्यवस्था रहेगी. इसके कार्य को शुरू हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया लेकिन अभी तक नींव तक भी काम नहीं हुआ है. यह घोर लापरवाही की स्थिति है और इसके लिए कत्तई माफ नहीं किया जा सकता है.
संस्था पर होगी निश्चित कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था यदि समय से कार्य को पूरा नहीं करती है तो उस पर निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस दौरान पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, सूरज सिंह, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढें:- दिल्ली कोर्ट ने तालाक के मामले में सुनाया फैसला, अब महिलाओं को मिलेगा सिर्फ मुआवजा