नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार, देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं बारिश की फुहार। गुरुवार सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने से उमस व गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, यूपी, जम्मू कश्मीर में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी व पश्चिमी यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग ने गुरुवार का बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों और समूची दिल्ली और पंजाब व हरियाणा में आगे बढ़ गया है।
आज पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी यूपी में गुरुवार और शुक्रवार को तथा दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिए आज वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब के कुछ हिस्सों में आंधी तूफान और गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना है। रेड अलर्ट भारी बारिश के खतरे की आशंका का और ऑरेंज अलर्ट मौसमी खतरों को लेकर सावधानी का सूचक है।