लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली स्नातक प्रवेश परीक्षा का पेपर पैटर्न और पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। पेपर पैटर्न के अनुसार हर विषय के लिए 90 मिनट की परीक्षा होगी और उसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। यूपी बोर्ड और सीबीएसई के इंटर के परीक्षा परिणाम जारी न होने की वजह से प्रवेश परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई, लेकिन संभवतया अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराई जा सकती है। लविवि के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की भांति इस प्रवेश परीक्षा में भी कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लविवि ने स्नातक प्रवेश परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है।