Prayagraj: इलाहाबाद हाई कोर्ट में गुरुवार को पांच नए न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने सुबह 10:00 बजे अपने कोर्ट रूम में एक सादे समारोह में नव नियुक्त जजों को शपथ दिलाई. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है.
इससे पहले जिला जज थे पांचों न्यायमूर्ति
शपथ लेने वाले पांचों न्यायमूर्ति इससे पहले जिला जज थे . इनको हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है. एचजेएस संवर्ग से आने वाले प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,अब्दुल शाहिद,संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी, जफीर अहमद हैं. इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद की गई, जिसकी अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को जारी की थी.
HC में नायाधीशों के 160 पद हैं स्वीकृत
सभी पांचों जज एचजेएस (हायर ज्यूडिशियल सर्विस) संवर्ग से हाईकोर्ट में पदोन्नत किए गए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिलहाल न्यायाधीशों के 160 स्वीकृत पद हैं लेकिन अब तक सिर्फ 78 जज कार्यरत थे. इनमें से एक न्यायाधीश को फिलहाल मामलों की सुनवाई से अलग रखा गया है.
प्रयागराज प्रधान पीठ में अब 64 न्यायमूर्ति
प्रयागराज प्रधान पीठ में इससे पहले अब तक 59 न्यायमूर्ति थे, जो अब 64 हो गए हैं जबकि लखनऊ खंडपीठ में यह संख्या 19 है. न्यायमूर्तियों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है.
वरीयता के क्रम अनुसार मिली नियुक्तियां
इस सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि ये नियुक्तियां वरीयता क्रम के अनुसार की गई हैं. ये जस्टिस अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी रूप से कार्य संभालेंगे. पांच जस्टिस की नियुक्ति के संबंध में यूपी के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस और रजिस्ट्रार जनरल, भारत के महालेखाकार, सुप्रीम कोर्ट एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है. बता दें कि यह नियुक्तियां, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश मिलने के बाद केंद्र की तरफ से स्वीकृत की गई हैं. इलाहाबाद में जिन नए जजों ने शपथ ली है, उन्हें काफी लंभ अनुभव है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर, हजारों लोग हुए बेघर, राहत-बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट