SC: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की WB सरकार की याचिका, नगरपालिका भर्ती घोटाला की जांच करेंगी CBI और ED

west bangal news updates: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष न्‍यायलय ने बंगाल सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें नगरपालिका भर्ती अनियमितता मामले की जांच सीबीआई और ईडी से कराने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी।

दरअसल, शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद नगरपालिका की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और कलकत्ता हाईकोर्ट में एक मामला दायर किया गया था। इसी मामले की सुनवाई करते हुए अप्रैल में  न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। जिसके बाद बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था।

इस मामलें में अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने उम्मीदवारों की ओएमआर शीट में कथित हेराफेरी को लेकर अयान सिल और उनकी कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कंपनी ओएमआर शीट की छपाई में लगी हुई थी। ईडी ने पश्चिम बंगाल में स्कूली शिक्षकों की नियुक्तियों में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के दौरान नगरपालिकाओं में विभिन्न पदों पर भर्ती में कथित घोटाले की ओर इशारा किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *