Uttarakhand: उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. पाटी से गंगोलीहाट लौट रही बारातियों से भरी एक बोलेरो जीप सिंगदा के पास अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
सभी शव खाई से निकाले
प्रशासन मृतकों का ब्योरा जूटा रहा है. मृतकों के शवों को भी खाई से निकालने के बाद लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है की शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारात वापस गांव के लिए लौट रही थी. वाहन संख्या यूके 04 टीबी 2074 बोलेरा है. उसमें 10 लोग सवार थे.
मृतकों के नाम
हादसे में जान गंवाने वालों की पहलचान बिलासपुर निवासी 28 वर्षीय भावना चौबे, भावना का छह वर्षीय बेटा प्रियांशु, 40 वर्षीय प्रकाश उनियाल. पंतनगर निवासी 35 वर्षीय केवल चंद्र उनियाल, 32 वर्षीय सुरेश नौटियाल के रूप में हुई है.
ये लोग हुए घायल
हादसे में रुद्रपुर धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र, लाखतोली निवासी 14 वर्षीय राजेश पुत्र उमेश चंद्र जोशी, दिल्ली निवासी पांच वर्षीय चेतन चौबे पुत्र सुरेश चौबे, किलोटा निवासी भास्कर पांडा, सल्ला भाटकोट, सेराघाट पिथौरागढ़ निवासी 38 वर्षीय वाहन चालक देवदत्त पुत्र रामदत्त घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों को मौके से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों में से चार को नजदीकी लोहाघाट अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-बिहार की 53 जेलों में लगेंगे 9073 नए CCTV कैमरे, 155.38 करोड़ की परियोजना मंजूर