देहरादून में कुदरत का कहर, चारों तरफ तबाही का मंजर, मलबे में 5 लोग जिंदा दफन

Uttarakhand: बादल फटने के बाद देहरादून के सहस्त्रधारा में बुरा हाल है. तबाही के बाद का मंजर देख वहां के निवासी खुद के जान को खतरे में महसूस कर रहे हैं. सहस्त्रधारा के कार्लीगाढ़ और मज्याड गांव में पहाड़ गिरने के बाद मलबे में 5 जिंदा लोग दफन होने की आशंका जताई जा रही है. ग्राम प्रधान ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ विकासनगर की आसन नदी की चपेट में 12 लोग बह गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, 5 का रेस्क्यू किया गया और 4 लोग अभी तक लापता है.

सहस्त्रधारा में बादल फटा

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, “देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता एवं मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं. देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है.’’ उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, और 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 

सीएम ने दिए राहत कार्य में तेजी के निर्देश

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”

इसे भी पढ़ें:-वैशाली ने लगातार दूसरी बार जीता फिडे ग्रैंड स्विस का खिताब, पीएम मोदी ने ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *