सीएम योगी ने पुष्कर सिंह धामी से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

 

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने और भूस्खलन की भीषण आपदा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारो के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कर संवेदना व्यक्त की और और सीएम धामी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. गौरतलब है कि उत्तरकाशी में बादल फटने से भीषण तबाही मची है और कई लोगों की जान गई है. 

बचाव और राहत कार्य जारी

धराली के खीरगाढ़ क्षेत्र में बादल फटने से हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद, सेना की 14वीं RAJRIF यूनिट राहत कार्य में जुट गई है. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवान प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि यूनिट का बेस भी इस आपदा में बुरी तरह प्रभावित हुआ है और 11 जवानों के लापता होने की आशंका है, फिर भी टीम पूरी निष्ठा और साहस के साथ राहत कार्यों में जुटी है. तक 20 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, और अतिरिक्त टुकड़ियां भी मौके के लिए रवाना की जा चुकी हैं.

डॉग स्क्वॉड भी घटनास्थल पर पहुंचा

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर SDRF के कमांडर अर्पण यदुवंशी ने कहा, “सूचना मिलते ही SDRF की तीन टीमें मौके पर पहुंच गईं. लगभग 70-80 लोगों को बचाकर गंगोत्री में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पैरामेडिक्स की एक और टीम और उन्नत बचाव उपकरणों के साथ एक डॉग स्क्वॉड भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगा. कुल 80-85 SDRF कर्मी देर रात या कल सुबह तक घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे. SDRF द्वारा बचाव और तलाशी अभियान युद्धस्तर पर जारी है.”

अब तक कुल 130 लोगों को बचाया गया 

उत्तराखंड आपदा में अब तक कुल 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन कई लोग अभी भी लापता हैं. राहत और बचाव का काम लगातार जारी है और प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है.

इसे भी पढ़ें:-Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी टैरिफ का असर, जानें आज के टॉप गेनर और लूजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *