Uttarakhand: उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावशाली एवं संगठित कार्रवाई करते हुए शनिवार को 10 करोड़ से अधिक मूल्य की एमडीएमए ड्रग के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पति और साथी की तलाश जारी है. दोनों मुम्बई में एक मामले में भी वांछित हैं. कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुम्बई की ठाणे पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई के बाद चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की ओर से नेपाल सीमा पर तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी.
नेपाल बॉर्डर पर निगरानी के दौरान हुई गिरफ्तारी
आईजी के निर्देश पर लगातार पुलिस द्वारा नेपाल बॉर्डर पर निगरानी की जा रही थी, और संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली जा रही थी. इस क्रम पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा के निर्देश पर एसओ सुरेंद्र कोरंगा एवं एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में 14 सदस्य पुलिस टीम सुबह 5:45 बजे नेपाल बॉर्डर पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर के पास एक युवती बैग लेकर जा रही है. बैग की जांच की गई, तो बैंग से पांच किलोग्राम से अधिक मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई.
पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ
पुलिस पूछताछ में आरोपी ईशा ने बताया कि उसके बैग में एमडीएमए ड्रग्स हैं जो उसके पति व उसका सहयोगी कुनाल कोहली द्वारा 27 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लेकर आए थे. जो वर्तमान में ठाणे मुम्बई में पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहा है, वर्तमान में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर आज बरामदा माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी. आईजी रिध्दिम अग्रवाल ने टीम को बीस हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
महिला के पास से बरामद हुआ यह समान
महिला के पास से 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ, पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर जिला चंपावत बताया है. पुलिस ने आरोपी महिला तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया. बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 18,000/- रुपये प्रति ग्राम है, जिससे इसकी कुल कीमत 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये (दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये) आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें:-चिराग पासवान को धमकी देने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा, साइबर क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई