UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में अपराध की दुनिया में पैर रखते ही एक बदमाश की कहानी खत्म होने लगी. पुलिस की पिस्टल लूट कर फरार हुआ कुख्यात बदमाश कप्तान उर्फ सलमान शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. पुलिस ने उसके पैर में गोली लगने के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से छीनी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेडा में 30 अक्टूबर को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष कप्तान उर्फ सलमान निवासी ग्राम नीमखेडा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसी के गांव के अनिल पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसे उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. परिजनों ने सलमान और उसके साथियों केखिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
पिस्टल बरामद करने के दौरान मुठभेड़
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी कप्तान उर्फ सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बदमाश कप्तान उर्फ सलमान को आलाकत्ल चाकू बरामद करने के लिए बदमाश की निशानदेही पर गांव नीमखेड़ा फलाईओवर के पास से चाकू बरामद करने पहुंची थी तो बदमाश ने पुलिस टीम से पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश कप्तान उर्फ सलमान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसको हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है.
इसे भी पढ़ें:-DSSSB ने निकाली 5346 पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तारीख