जन्माष्टमी पर मथुरावासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम योगी 645 करोड़ की 118 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी मथुरावासियों को 645 करोड़ की 118 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इस दौरे के मद्देनजर व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की गई हैं. जन्‍माष्‍टमी के मौके पर मथुरा और वृंदावन को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है. चौक- चौराहों पर इतनी भव्‍य सजावट की गई है कि उनसे नजर नहीं हट रही है. हालात ऐसे हैं कि भक्त खूब सेल्‍फी ले रहे हैं.

सीएम योगी की यात्रा सारणी

सीएम योगी आदित्य नाथ आगरा से जायेंगे मथुरा, लखनऊ से 11 बजे सीएम पहुंचेंगे खेरिया एयरपोर्ट, राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा आगरा से मथुरा पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सालय गौ अनुसंधान केंद्र पहुंचेंगे , 11.35 पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे श्री कृष्ण जन्म भूमि, 11.35 से 12.5 तक दर्शन पूजन एवं शुभकामना उद्बोधन, 12.20 पर पहुंचेंगे मथुरा डैंपियर नगर, 12.20 से 1.05 तक विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास, साधु संतों का सम्मान कार्यक्रम, 13.20 से 13.50 तक मथुरा आरक्षित, 2.20 पर मथुरा से खेरिया एयर पोर्ट आगरा रवाना होंगे मुख्यमंत्री, 2.25 पर आगरा से अमौसी हवाई अड्डा के लिए मुख्यमंत्री होंगे रवाना.

645 करोड़ की परियोजना की देंगे सौगात

मथुरा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “आज भगवान श्रीकृष्ण के 5,252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मथुरा-वृन्दावन की पावन धरा पर मथुरा वासियों के जीवन को सरल, सुखद और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से सर्वांगीण विकास को समर्पित ₹645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करूंगा.”

श्रीकृष्ण जन्मभूमि में पूजा आराधना करेंगे सीएम योगी

दरअसल, जन्माष्टमी का मुख्य कार्यक्रम मथुरा के जन्मभूमि में आयोजित किया जाना है. इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने के मथुरा पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ मथुरा भगवान कृष्ण की विशेष पूजा आराधना करेंगे. साथ ही देश व प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना करेंगे. योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-आज से जमालपुर-हावड़ा रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 441 KM.का सफर 6.35 घंटे में होगा पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *