Jamalpur-Howrah: पूर्वी रेलवे के अधीन चलने वाली जमालपुर–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को आज यानी 16 अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाएगी. यह नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार है, जो आज से जमालपुर हावड़ा रूट पर भी चलेगी. हालांकि इस ट्रेन का नियमित संचालन 17 अगस्त से शुरू होगा. जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन है जो 441 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 35 मिनट में पूरी करेगी. यह ट्रेन इस रूट पर अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन होगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस आठ स्टेशनों पर रुकेगी
जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22310 जमालपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर हावड़ा जंक्शन पर रात 10:05 बजे पहुंचेगी. वापसी में 22309 हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी और जमालपुर जंक्शन पर दोपहर 2:15 बजे पहुंचेगी. जमालपुर से हावड़ा की यात्रा के दौरान जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आठ स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें भागलपुर, बराहाट, मंदर हिल, हंसडीहा, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन स्टेशन शामिल हैं.
हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाएं
इस वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच होंगे. एक एग्जिक्युटिव चेयर कार (EC) और 7 चेयर कार (CC) शामिल है. कुल 590 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिनमें 44 यात्री EC कोच में और 546 यात्री चेयर कार में बैठ सकेंगे. टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. यात्री IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप या स्टेशन पर PRS काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं. एसी चेयर कार (CC) के लिए 1290 रुपये देने होंगे. वहीं, एग्जिक्युटिव चेयर कार (EC) का किराया 2335 रुपये है.
इसे भी पढ़ें:-मालदीव पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू खुद पहुंचे एयरपोर्ट