Mathura: मुठभेड़ मे मारा गया चांदी लुटेरा, साथी भी घायल

Mathura: मथुरा मे पुलिस ने चांदी लुटेरे को मुठभेड़ मे मार गिराया है. जबकि उसका साथी घायल हो गया है. गुरुवार देर रात आगरा-बार्डर पर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी. रैपुराजाट चौकी से 100 मीटर दूरी पर हिंदुस्तान इंटर कालेज के पास मंगलवार रात  साढ़े सात बजे एक करोड़ कीमत की 75 किलो चांदी लूटकर ये बदमाश भागे हुए थे.  

लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

लुटेरों के पास से पुलिस ने बोलेरो व लूटी हुई चांदी बरामद कर ली है. पुलिस लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. गोविंद नगर के मंडी रामदास में श्रीजी ज्वैलर्स के मालिक सराफा कारोबारी हरिओम सोनी निवासी मुहल्ला पंजाबी पेच के बेटे कन्हैया और गौरव चालक शब्बीर के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मंगलवार शाम को आगरा के नमक की मंडी से 75 किलो चांदी लेकर आ रहे थे.

फरह के हिंदुस्तान इंटर कालेज के पास बाइक व बोलेरो से आए हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने कार रुकवा ली और चालक को खींचकर बाहर निकाल दिया. बदमाश हथियार के बल पर दोनों युवकों को अगवा कर 75 किलो चांदी लूटकर अछनेरा रोड की तरफ भागने लगे. यहां पुलिस की गश्त देख युवकों को उतार दिया और यूटर्न लेकर वापस हाईवे की तरफ आ गए.

कार हाईवे पर भीम नगर के पास खड़ी मिली

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. तीन घटे बाद स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे पर भीम नगर पुलिस के पास खड़ी मिली. चांदी बदमाश लूट ले गए थे. करीब एक करोड़ रुपये कीमत की चांदी लूट के बाद से पुलिस की आठ टीमें लुटेरों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई थी.गुरुवार देर रात आगरा-बार्डर पर पुलिस को मुखबिर से कुछ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली. इस पर घेराबंदी शुरू कर दी गई. पुलिस ने बिना नंबर की एक संदिग्ध बोलेरो को रुकवाया.

लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में आगरा के राहुल और नीरज घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में नीरज को आगरा एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया.

लूटी हुई एक करोड़ रुपये की चांदी भी बरामद

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लुटेरों के पास से बिना नंबर की एक बोलेरो बरामद की है. साथ ही सराफा कारोबारी की लूटी हुई एक करोड़ रुपये की चांदी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें :AIIMS पटना में इलाज पर ब्रेक! OPD और इमर्जेंसी सेवाएं भी बंद, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *