World Pi Day 2024: विश्व पाई दिवस आज, जानिए कब हुई थी इसकी शुरुआत और इससे जुड़े कुछ अहम तथ्य

World Pi Day 2024: दुनिया भर में आज 14 मार्च, 2024 को विश्व पाई दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. खासतौर से मैथ्स सब्जेक्ट में दिलचस्पी रखने वाले स्टूडेंट्स, टीचर और अन्य लोगों के बीच भी इस खास दिन को (World Pi Day 2024) खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है.

बता दें कि पाई के मूल्य की गणना सबसे पहले आर्कमिडीज ऑफ सिरैक्यूज़ नामक गणितज्ञ ने की थी. इसके बाद, 1737 में लियोनहार्ड यूलर ने पाई के सिंबल का इस्‍तेमाल किया था. इसके बाद, वर्ष 1988 में अमेरिकी भौतिक विज्ञानी लैरी शॉ के द्वारा पहली बार पाई दिवस (World Pi Day 2024) मनाया था. ऐसे में चलिए जानते है इस खास दिन के मौके पर पाई से जुड़े कुछ तथ्‍यों के बारे में….

World Pi Day 2024: पाई से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
  • बता दें कि प्राचीन काल में पाई पर अध्ययन करने वाले पहले व्यक्ति आर्किमिडीज़ थे.
  • पाई के पहले 31 अंकों में कोई शून्य नहीं है.
  • वहीं, कुछ लोग 10 नवंबर को भी पाई मनाते हैं, क्योंकि 10 नवंबर साल का 314वां दिन होता है.
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीक वर्णमाला में पाई सोलहवां अक्षर है और अंग्रेजी में भी पाई सोलहवां अक्षर है.
  • पाई का उल्लेख बाइबिल में मिलता है.
  • साल 2009 से पाई दिवस को एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया गया है.
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, राजवीर मीना ने पाई के 70,000 अंकों को याद करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने यह रिकॉर्ड साल 2015 में कायम किया.
  • वहीं वर्ष 1988 में अमेरिकी भौतिक विज्ञानी लैरी शॉ ने पहली बार पाई दिवस को सेलिब्रेट किया था.
  • जबकि पिछले साल यानी साल 2023 में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस या पाई दिवस की थीम ‘सभी के लिए गणित (Mathmatics for Everyone)’ थी.

इसे भी पढ़े:- One Nation One Election को लेकर सरकार को बड़ा कदम, कोविंद पैनल ने राष्ट्रपति मुर्मु को सौंपी 18,626 पन्नों की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *