आसमान में दिखा भारत का दमखम, स्वदेशी तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमान ने सफलतापूर्वक भरी पहली उड़ान

Mark 1A fighter aircraft: भारत के दुश्‍मनों की अब खैर नहीं है. लंबे वक्‍त के इंतजार के बाद तेजस एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान ने आज अपनी सफलतापूर्ण पहली उड़ान भरी है. बता दें कि यह एक स्‍वदेशी लड़ाकू विमान है. जिसे बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड द्वारा निर्मित किया गया है. यह विमान अपनी पहली उड़ान में करीब 15 मिनट तक हवा में रहा.

Mark 1A fighter aircraft: नाल एयरक्राफ्ट स्टेशन पर होगा तैनात

सूत्रों के मुताबिक, एचएएल इस मार्च के अंत तक वायुसेना को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सौंप सकता है. तेजस एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान को वायुसेना पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरक्राफ्ट स्टेशन पर तैनात किया सकता है.

Mark 1A fighter aircraft: 2200 किमी प्रति घंटा स्पीड

वहीं, इसके लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट की स्पीड की बात करें तो ये 2200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है. यह अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसको 9 रॉकेट, बम और मिसाइल से लैस किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसमें हैमर और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें भी लगाने की तैयारी की जा रही है, जिससे पाकिस्तान जैसे दुश्मन को  मुहंतोड़ जवाब दिया जा सके.

Mark 1A fighter aircraft: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

इसके अलावा, तेजस मार्क 1 ए लड़ाकू विमान कई सुविधाओं से लैस है. जैसे- मिशन कंप्यूटर, डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर, सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर, उत्तम रडार सिस्टम, मल्टी फंक्शन डिस्पले आदि शामिल है. 

इसे भी पढ़े:-  Arvind Kejriwal को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज, HC ने कहा- ये राजनीतिक मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *