Varanasi: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के PM, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

Varanasi: मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका  उनका भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह स्कूली बच्चे हाथों में झंडा लेकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। इस दौर के लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद हैं।

बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर में दशाश्वमेध घाट पर गंगा में अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित करेंगे। शाम पांच बजे  श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे।  इसके बाद मंगलवार को वाराणसी से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री की सुरक्षा चाक-चौबंद

सुरक्षा में कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से आए 10 आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी, आठ डिप्टी एसपी, पांच इंस्पेक्टर, 40 महिला-पुरुष सब इंस्पेक्टर, 200 आरक्षी-मुख्य आरक्षी और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। दशाश्वमेध घाट से मणिकर्णिका घाट तक बजड़े से उनके आने-जाने के दौरान गंगा में जल पुलिस, 11 एनडीआरफ और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *