UP Budget Session: आज पेश होगा यूपी का सबसे अहम बजट, हो सकती है कई नई घोषणाएं  

UP Budget Session 2024: यूपी की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज यानी 5 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस बजट का आकार 7.5 लाख करोड़ से अधिक रहने की संभावना है. विधानसंभा में बजट पेश करने से पहले उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.

आपको बता दें कि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज सुबह करीब 11 बजे बजट पेश करेंगे. इस बजट में यूपी सरकार कई नई घोषणाएं कर सकती है. हालांकि चुनावी साल होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को तोहफे देने की कोशिश होगी.

UP Budget Session 2024: अनुदान के मांगों पर होगी चर्चा

बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. वहीं, 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 8 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा होगी. इसके बाद 10 और 12 फरवरी को आय-व्ययक पर चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार होगा. बजट प्रस्ताव पर मतदान होगा. इसके अलावा 12 फरवरी को दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर उसे पारित किया जाएगा.

इसे भी पढ़े:- Monkey Fever: कर्नाटक में बढ़ रहे मंकी फीवर के मामले, जानिए क्‍या है इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *