UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रोजगार देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब आउटसोर्सिंग के जरिए होने वाली भर्तियों में विषेश बदलाव किया गया है. जिसमें निगम न केवल प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाएगा, बल्कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सम्मान, स्थायित्व और भरोसा भी प्रदान करेगा.
युवाओं को मिलेगा सीधा फायदा
उत्तर प्रदेश के लाखों युवा, जो अब तक नौकरियों के लिए निजी एजेंसियों के भरोसे थे और पारदर्शिता की कमी के कारण पीछे रह जाते थे, उन्हें अब सीधा और साफ मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी सोच के तहत यह आउटसोर्स सेवा निगम तैयार किया गया है.
क्या है उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम
उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम (UPCOS) सरकार द्वारा बनाया गया एक प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए राज्य के विभिन्न विभागों, कार्यालयों और संस्थानों में आवश्यक पदों के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे. अब तक अलग-अलग एजेंसियों से आउटसोर्सिंग होती थी, जिससे पारदर्शिता की कमी और आरक्षण की अनदेखी होती थी. लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया एक ही सरकारी पोर्टल के जरिए होगी, जिससे सिस्टम में पारदर्शिता और न्याय दोनों सुनिश्चित होंगे.
सभी वर्गों को मिलेगा मौका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निगम द्वारा की जाने वाली सभी नियुक्तियों में संविधान प्रदत्त आरक्षण प्रावधानों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), महिला, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा, निराश्रित, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को भी नियुक्तियों में वरीयता दी जाएगी.
इन विभागों मे होगी भर्तियां?
इस सेवा निगम के तहत विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर निगम, जल निगम, बिजली विभाग, परिवहन, और जिला स्तरीय कार्यालयों में आउटसोर्स के जरिए भर्तियां की जाएंगी. इनमें क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर आदि पद शामिल हो सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को यूपी आउटसोर्स सेवा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहां पर विभागवार और जिला स्तर पर खाली पदों की जानकारी दी जाएगी, जिनके लिए वे आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-सीबीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय में हेराफेरी करने वाले नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 14 अफसरों समेत 34 के खिलाफ मुकदमा