Kanpur: सीएम योगी ने कानपुर को दी 501 करोड़ की सौगात

Kanpur: उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ कानपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्‍होंने सबसे पहले वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्जवलित किया. इसके बाद सीएम ने छोटे बच्‍चों को खीर खिलाई.

इसके बाद सीएम योगी ने 501 करोड़ की 153 परियोजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा बोलती कुछ है और करती कुछ है. कानपुर कभी देश का उभरता हुआ शहर था, देश के आर्थिक संपन्न शहरों के रूप में जाना जाता था. पिछली सरकारों ने उसे तहस नहस कर दिया.

उन्‍होंने कहा कि आज मेट्रो का सफल संचालन हो रहा है. कानपुर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का हब भी बन रहा है. यहां पहले ही वर्ष में 38 हजार करोड़ के नए कार्यक्रम लेकर चल रहे हैं. भाजपा सरकार कानपुर-बुंदेलखंड को उसका वैभव दिलाने के लिए कार्य कर रही है. कानपुर अर्थव्यवस्थाता का केंद्र बिंदु बनाया जा रहा है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *