Jhansi: सीएम योगी ने झासी में दो हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Cm yogi adityanath in jhansi: मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ध्यानचंद स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी हिस्‍सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने झासी में 2009 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया, और उन्‍होंने मेजर ध्यानचंद स्‍टेडियम में हॉकी भी खेली।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी बीडा के माध्‍यम से यहां पर कंपनियां उद्योग लगाएंगी। इससे बुंदेलखंड के युवाओं का पलायन रुकेगा। उन्‍होंने कहा कि झांसी में बुंदेलखंड का दूसरा एयरपोर्ट बनेगा। झांसी-कानपुर हाईवे पर इसका निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने मेजर ध्यानचंद का जिक्र करते हुए कहा कि वो जितने बड़े खिलाड़ी थे, उतने बड़े देशभक्त भी। 1936 में जब जर्मनी के चांसलर हिटलर ने उन्हें अपने देश की नागरिकता और सेना में मेजर का पद देने की पेशकश की तो उन्होंने ये कहते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया कि वो भारत के लिए ही खेलेंगे। योगी ने झांसी में 2009 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने यहां हॉकी भी खेली।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *