सीएम योगी ने बरेली को दी 22.64 हजार करोड़ की सौगात, कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Bareilly: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली पहुंचे और बरेली कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 22 अरब 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 588 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में बरेली मंडल के 28 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. करीब सवा घंटे चली इस बैठक में जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई.

इन विभागों के कार्यों का हुआ शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग, जल निगम ग्रामीण, नगर निगम, पर्यटन विकास निगम, बरेली विकास प्राधिकरण, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन, राज्य निर्माण सहकारी संघ और पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. कुल 8 विभागों की 165 परियोजनाएं 1000 करोड़ से ज्यादा की लागत से शुरू की गईं.

इन कार्यों का किया गया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने जल निगम, ऊर्जा विभाग, नगर निगम, बाढ़ खंड, पर्यटन विभाग, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों की 223 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनसे जनता को सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है.

ड्रोन से निगरानी, 1600 पुलिसकर्मी रहे तैनात

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन से निगरानी की गई. 1600 पुलिसकर्मी, पीएसी और खुफिया एजेंसियों की टीमों को तैनात किया गया था. एसएसपी अनुराग आर्य और डीएम समेत आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात और आपातकालीन योजना की समीक्षा की.

जनसभा में पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

बरेली कॉलेज मैदान पर आयोजित जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. रोजगार मेले में निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 6000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया. मुख्यमंत्री ने पांच लाभार्थियों को मंच से डमी चेक देकर योजना का लाभ देने की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें:-सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं बेटी बांसुरी,जानें राजनीतिक करियर और उपलब्धियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *