Rajasthan: भारत पाकिस्तान में हो रहे तनाव के हालात को देखते हुए बाड़मेर में शुक्रवार को शाम 5 बजे से बाजार बंद हो जाएंगे. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा. सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखने के निर्देश दे दिए गये है. इस दौरान किसी वाहन का चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. दुपहिया-तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रातभर रोक रहेगी. डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में नो एंट्री रहेगी. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखा तो कठोर कार्रवाई होगी. आदेश के अनुसार जिले में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस कदम उठाए हैं.
जिले में ड्रोन संचालकों को संबंधित थानों में ड्रोन जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी ने ड्रोन जमा नहीं करवाया तो कार्रवाई होगी. जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने आदेश जारी किए. जिले में आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. 9 मई से 7 जुलाई तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी नागरिकों को इन आदेशों का पालना करना अनिवार्य होगा.
श्रीगंगानगर जिले में लगाये गये प्रतिबंध
श्रीगंगानगर में भारत-पाक तनाव के दौरान जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया. डीएम डॉ मंजू ने दिन में विवाह समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए. शाम 7 बजे बाद DJ बंद रहेगा. तेज लाइटिंग और लाउड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया. ब्लैकआउट के दौरान सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया. प्रशासन की आज भी शाम 7 बजे बाजार बंद कर स्वैच्छिक ब्लैकआउट रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हुआ तो आधी दुनिया होगी खाक, अरबों लोग होंगे साफ