Jaisalmer: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव देखते हुए राजस्थान के बॉर्डर जिले जैसलमेर में पूर्ण रुप से बंदी का आदेश जारी कर दिया है.जिला प्रशासन द्वारा जैसलमेर के बाजार बंद कराए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और बाहर न जाए. शनिवार (10 मई) की सुबह ब्लैकआउट खत्म होने के बाद जैसलमेर के बाजार खुल गए थे और सड़कों पर चहल-पहल थी. जैसलमेर में सुबह दो जगहों पर पाकिस्तान के मिसाइल को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया था. फिलहाल, कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर जिले में सभी तरह के आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है.
जैसलमेर पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए लगाया प्रतिबंध
जैसलमेर पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए आम जनता से अपील की है कि वर्तमान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आम जन अपने-अपने घरों में रहें. बाहर नहीं निकलें और कहीं भी समूह में इक्कठा न हों. सभी प्रकार के समारोह/आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है. समस्त दुकानों ओर प्रतिष्ठान आदेश अनुसार बंद रखे जाएंगे. इसी के साथ जनता से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के इंतजाम में सभी लोग सहयोग करें.
जोधपुर में रेड अलर्ट, दुकानें बंद करने के आदेश
जोधपुर में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लगातार रुक-रुक कर साइरेन बज रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से बाजार बंद करवाए जा रहे हैं. जोधपुर पुलिस गाड़ी के जरिए अनाउंसमेंट करते हुए तुरंत प्रभाव से दुकानें बंद करने के आदेश दे रही है. पुलिस गश्त देते हुए सभी दुकानदारों से अपील कर रही है कि तुरंत दुकानें बंद करें और घर जाएं.
जैसलमेर में मिला अज्ञात ऑबजेक्ट का मलबा
जैसलमेर पुलिस को शुक्रवार (9 मई) को किशनघाट इलाके में एक अज्ञात चीज मिलने से सनसनी फैल गई. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान जैसलमेर में गिरे एक अज्ञात ऑबजेक्ट के मलबे को पुलिस और सेना के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में वालंटियर बनने के लिए लोगों में दिखा ‘High Josh’, एक अपील पर उमड़ी सैकड़ों भारतीयों की भीड़