Punjab: पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में एक एलपीजी टैंकर के पिकअप ट्रक से टकराने से भीषण विस्फोट और आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि 16 घायल हो गए. यह घटना शनिवार को हुई. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार तीन घायलों को छुट्टी दे दी गई है जबकि कई अन्य का इलाज चल रहा है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि चारों लोग 90 प्रतिशत से अधिक झुलस चुके थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर मंडियाला अड्डे के पास शुक्रवार रात 10 बजे एक वाहन की टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर में विस्फोट हुआ और आग लग गई थी.
21 लोग घायल
पुलिस ने बताया कि आग तेजी से फैली और इसने आसपास की लगभग 15 दुकानों और कम से कम चार घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 21 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में बलवंत सिंह (55), हरबंस लाल(60), अमरजीत कौर(50), सुखजीत कौर, ज्योति, सुमन, गुरमुख सिंह, हरप्रीत कौर, कुसुमा, भगवान दास, लल्ली वर्मा, सीता, अजय, संजय, राघव और पूजा शामिल हैं. इनमें से कई लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
ऐसे हुआ था हादसा
यह घटना शनिवार को मंडियाला गांव में घटी जब एक एलपीजी टैंकर एक पिकअप ट्रक से टकरा गया. इसके परिणामस्वरूप भीषण विस्फोट हुआ और आग लग गई. कहा ये भी जा रहा है कि यह दुर्घटना संभवतः तब हुई जब एक कार टैंकर से टकरा गई. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर जिले के मंडियाला गांव में हुए दुखद हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया.
2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को होशियारपुर एलपीजी टैंकर विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा शनिवार को की. पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस घटना पर दुख जताया.
इसे भी पढ़ें:-सीएम धामी ने मुआवजे का किया ऐलान, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए देगी पांच लाख की आर्थिक मदद