पंजाब में दो आतंकी गिरफ्तार, चाइनीज ग्रेनेड सहित कई हथियार भी बरामद

Punjab: गुरदासपुर पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस (CI) पंजाब ने संयुक्त ऑपरेशन में गुरदासपुर ग्रेनेड हमले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से चीन निर्मित एक ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद किए हैं. डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई-प्रायोजित गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी और उसका साथी ज़ीशान अख़्तर इस हमले के मास्टरमाइंड थे.

जवाबी फायरिंग में एक को लगी गोली

डीआईजी ने बताया कि 25 नवंबर को थाना सिटी गुरदासपुर के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था. इसमें तीन लोग जख्मी भी हुए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार को पुराना शाला के पास स्कूटी सवार किसी वारदात को फिर से अंजाम देने वाले हैं. पुलिस ने वहीं नाकाबंदी कर स्कूटी पर सवार दोनों को आते देख रुकने का इशारा किया. आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देख फायरिंग कर दी. पुलिस कर्मियों की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी गोली लगने से जख्मी हो गया.

हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठे ISI समर्थित गैंगस्टर

DIG बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरदासपुर ग्रेनेड हमला पाकिस्तान-स्थित ISI समर्थित गैंगस्टर शाहज़ाद भट्टी और उसके साथी ज़ीशान अख्तर ने मिलकर प्लान किया था. इन दोनों को मदद कर रहा था अमेरिका में बैठा अमनदीप सिंह उर्फ़ अमन पन्नू, जो मूल रूप से गुरदासपुर का रहने वाला है और अवैध “डंकी रूट” से अमेरिका पहुंचा. जांच में यह भी सामने आया कि अमन पन्नू पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए स्थानीय युवाओं को “फ़ुट सोल्ज़र” के रूप में भर्ती करता था.

दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी

पुलिस जांच के अनुसार, यह मॉड्यूल ड्रोन या अन्य गुप्त तरीकों से भेजे गए हथियारों को सीमावर्ती इलाकों से उठाकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने का काम कर रहा था. बरामद हथियार अत्यधुनिक श्रेणी के हैं, जो बड़ी वारदातों में इस्तेमाल किए जा सकते थे. पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने जानकारी सांझा की है कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और इस मॉड्यूल से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-धार में किसानों का प्रदर्शन जारी, अपनी मांग पर अड़े किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *