पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर

Panjab News: पंजाब के मोहाली में 15 दिसंबर को हुए कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर दिग्विजय कंवर उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में मुख्य आरोपी करण पाठक उर्फ करण डिफॉल्टर पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. यह एनकाउंटर मोहाली के खरड़ इलाके में हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार, करण पहले पुलिस हिरासत से भाग गया था. दोबारा गिरफ्तार करने के प्रयास के दौरान उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.

मुख्य आरोपी का हुआ एनकाउंटर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करण डिफॉल्टर राणा बलाचौरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था. मोहाली पुलिस को उसके मूवमेंट की पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद एक स्पेशल टीम ने इलाके में घेराबंदी की. खुद को घिरा देख करण ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गैंग का सक्रिय सदस्य था मारा गया शूटर

बताया जा रहा है कि मारा गया शूटर बंबईहा गैंग का सक्रिय सदस्य था और राणा बलाचौरिया की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका रही. गौरतलब है कि कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की 15 दिसंबर को पंजाब के मोहाली में एक कबड्डी मैदान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात डोनी बल गैंग ने ली थी, जिसके बाद यह मामला गैंगवार और संगठित अपराध से जुड़ा माना जा रहा था.

इसे भी पढ़ें:-दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, विराट रामायण मंदिर में आज होगा स्थापित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *