Amritsar: अमृतसर में CIA ने किया 15 किलो हेरोइन बरामद, पाकिस्तानी तस्करों से है संबंध

Amritsar Crime News:  अमृतसर ग्रामीण की सीआईए टीम ने 15 किलो हेरोइन के साथ कत्थूनंगल क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खुफिया सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने ये कामयाबी हासिल की। सूचना मिली थी कि कुछ तस्‍कर रावी नदी के रास्ते भारत पहुंची 15 किलो हेरोइन की खेप की सप्लाई करने जा रहे थे। तभी सीआईए की टीम ने उन्‍हें धर दबोचा। आरोपी तस्कर की पहचान मूलरूप से चोहला साहिब गांव के हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मौजूदा समय में वह छेहरटा थानाक्षेत्र में न्यू रंजीत पुरा में रहता है।

सीआईए स्टाफ को मंगलवार की शाम सूचना मिली थी जिसके बाद करीब सवा तीन बजे सीआईए टीम ने कत्थूनंगल थानाक्षेत्र के गांव तलवंडी घुम्मन में जीटी रोड मोड़ पर नाकेबंदी की। इस दौरान बटाला की ओर से आ रही सफेद रंग की एक कार को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली गई तो डैशबोर्ड के नीचे एक बोरी में 15 किलो हेरोइन मिली। पूछताछ के दौरान सामने आया कि तस्कर हरप्रीत सिंह के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं। हेरोइन की यह खेप भी रावी नदी के रास्ते पाक तस्करों ने भेजी थी। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कत्थूनंगल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *