Amritsar: नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के तहत बुधवार को तरनतारन में देर रात ड्रग तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान हुई फायरिंग में दो तस्कर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक पिस्तौल एक कर 770 ग्राम हीरोइन ड्रग मनी बरामद की है.
नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी
डीएसपी इन्वेस्टिगेशन जगजीत सिंह चाहल ने बताया कि एसएसपी सुरेंद्र लांबा के आदेश पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई. बुधवार को तड़कसर मोहल्ला गुरु का खुह क्षेत्र में नाकाबंदी दौरान थाना सिटी की पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाय गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह विर्क की अगवाई में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई दौरान गोलियां चलाई., जिससे दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए.
बरामद की गई हेरोइन
घायल ड्रग तस्करों की पहचान गांव सुर सिंह के अवतार सिंह बाबा बस्सी और तरनतारन के जजप्रीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, अवतार सिंह बाबा के खिलाफ पहले भी कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 59,000 ड्रग मनी, 770 ग्राम हेरोइन और एक फॉर्च्यूनर बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:-सुकमा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 13 माओवादियों पर था 65 लाख का इनाम