सड़क हादसे में जीप और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत

Mp news; अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाऐं लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में बीते महीने, सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद फिर से सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार जीप और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कार्रवाई प्रारंभ कर दी। पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघाटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप और बाइक की आमने-सामने टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर के बताया गया कि दोनों वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद मौके पर घायल लोगों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

राजेंद्रग्राम पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात्रि अनूपपुर तरफ से आ रही जीप क्रमांक एमपी 18 जेडई 6641 और राजेंद्रग्राम तरफ से जा रही दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 जेडबी 8695 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं, दूसरे ने राजेंद्रग्राम अस्पताल पहुंचतने से पहले ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों में 31 वर्षीय सूर्यप्रकाश चौधरी निवासी ग्राम लाघाटोला हर्षवाह और 39 वर्षीय राजकुमार पनिका निवासी लांघाटोला पटना के निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भर्ती करवाया. घटना के बाद चिकित्सालय पहुंचे मृतक के परिजनों ने आक्रोश जताया साथ ही यातायात और पुलिस विभाग के रवैया पर असंतोष जताने के साथ ही कहा कि यातायात की अव्यवस्था से यह घटना हुई है.

घटना की जांच कर रही पुलिस

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंन्द्र वरकडे ने बताया कि जीप व दो पहिया वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत से दो पहिया वाहन में सवार दोनो युवको की मौत हो गई हैं, मर्ग कायम कर जीप को थाना में खड़ा करा लिया हैं। पोस्टमार्मट कराते हुए शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 6 कथित पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर लगाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *