एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान, ऐसे करें आवेदन

MP: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट  में भर्ती का ऐलान किया है. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 7500 पदों भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस 15 सितंबर से शुरू होगा और 29 सितंबर तक चलेगी. वहीं, आवेदन में सुधार करने की लास्ट डेट 04 अक्टूबर है.

योग्यता

भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा क्या होगी?

उम्मीदवार की उम्र 29 सितंबर 2025 तक कम से कम 18 साल होनी चाहिए. मध्य प्रदेश के सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग तथा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 साल रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

कितना देना होगा शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपये फीस देनी होगी. ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपये रखा गया है. इसके अलावा सभी को पोर्टल शुल्क 60 रुपये अलग से जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकेगा.

कब होगा पेपर

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 10 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी.पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जिसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे है. दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. इसका रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे है.

कैसे करें आवेदन
  • इस भर्ती परीक्षा आवेदन करने के लिए esb.mp.gov.in पर जाएं
  • फिर online form-police constable recruitment test 2025 लिंक पर क्लिक करिए
  • अब आप अपनी पर्सनल, एकेडेमिक और अन्य जरूरी डिटेल्स भरिए
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दीजिए
  • अब आप कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके, प्रिंट निकाल लीजिए. 

इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग के जंगल में 1 करोड़ के ईनामिया समेत 3 माओवादी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *