MP: इंदौर में पलटी बच्चों से भरी बस, 15 से अधिक छात्र घायल

Madhya Pradesh crime news: मध्‍य प्रदेश के खरगोन से भीषण बस हादसे की खबर सामने आई है. यहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस 1 अक्टूबर की दोपहर जामगेट पिकनिक स्पॉट के पास पलट गई. इस हादसे में कई बच्‍चे घायल हो गए. गनीमत की बात तो ये रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पूलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजवाया. वहीं, जानकारी के बाद मंडलेश्वर एसडीएम और एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गए है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ. इंदौर के नव आदर्श विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे जाम गेट घूमने आए थे. यहां उनकी बस हादसे की शि‍कार हो गई. बस पलटते ही मौके पर बच्‍चों की चीखपुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 16 बच्‍चों को चोंटे आई है. इनमें से एक बच्‍चें का हाथ भी कट गया है. फिलहाल सभी घायलों को महू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *